7 + तरीके घर बैठे पैसा कैसे कमाए | Online Earn Money At Home Without Investment

   



क्या आप भी बाहर निकले बिना घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं? या फिर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं, इसका तरीका आप पता लगाना चाहते हैं, ताकि जब संक्रमण का खतरा कम हो, तो आप बिना खर्चे का सोचें एक अच्छी-सी ट्रिप प्लान कर सकें। चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि बिना घर से निकले आप पैसा कैसे कमा सकते हैं। 


Paise कमाने बाले App👇
  1. PhonePay
  2. Rozdhan app
  3. mCent app

paise kamane wala App

मैं ये नहीं कहता की आप इससे लाखो कमा सकते हैं  परन्तु मैं ये जरूर कह सकता हूँ की आप इससे कुछ पैसे निकाल सकते हैं जैसे आप अपने फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हैं और भी छोटे मोठे काम कर सकते है। 

1 . PhonePe



भारत में पैसा कमाने बाली अप्प की  बात होगी तो Phone pay नाम जरूर लिया जायेगा। बैसे तो यूपीआई अच्छा पेमेंट  अप्प है लेकिन फोनपय में भी यूजर क़स्बेक डिस्काउंट और काफी कुछ पा सकते हैं इस अप्प पैर आपको रेफेर करने का भी पैसा मिलता है आप जीतनवे दोस्तों को रेफर करेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी ,अपने जितना भी पैसा रेफर से कमाया है बो आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है 

2.Rozdhan App


आपको बतादे कि Rozdhan बीते कई सालो में भारत में सबसे अच्छी अप्प है। RoZDHAN एक एंटरटेनमेंट अप्प है इसमें आपको कुछ अप्प  डाउनलोड करना है और कुछ टास्क को कम्प्लीट करना है इसमें सबसे अच्छा पैसे कमाने का तरीका है रेफर आप जितने लोगों के फ़ोन में इस अप्प को डाउनलोड करवाएंगे और अगर बो इस पर Sign up करता है तो इसका अच्छा कमाई होगा। 

3. mCent



भारत में mCent पैसा कमाने के लिए एक लोक प्रिये ऐप है। यहां पर काम काफी आसान है यूजर को पैसा कमाने के लिए सर्फऐप्स और विडिओ को रेफर करना होगा।  और इससे यूजर्स को जितनी भी कमयु होगी वो उसके paytm wallet में Transfer कर दी जाएगी। इसके साथ ही यूजर्स ई-कॉमर्स रिलेटर्स के साथ शॉपपिंग के लिए कूपन और कोड जैसे कई रिवॉर्ड्स पा  सकते हैं। 

YOUTUBE इन्फ्लुएंसर। 
यूट्यूब इन्फ्लुएंसर एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आज कल काफी Tranding में है हौर इसके लिए आपको एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट की जरुरत होती है। आपको बस अपना पसंदीदा सब्जेक्ट चुनना है और उसे पर विडिओ बनाकर यूट्यूब पर अपॉल्ड करनी हैं अगर आप पूरी मेहनत से इस पर विडिओ डालते हैं तो आप अपने चैनल पर अच्छे खासे व्यू और सब्सक्राइबर पा सकते हैं। आपके 1000k Subscriber और 4000 HOUR का watch time कॉम्प्लीट होते ही आप Adsense से  जुड़के इस पर काफी कमाई कर  सकते हैं। 


Online Writing

अगर आप लिखने के शौकीन हैं  तो ऐसी काफी सारी  साईट है जो आपको कॉन्टेंट लिखने का पैसा देती है जैसे Freelaning site यहाँ पर आप Data Entry करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और आप महीने का 10000 से 12000 हजार कमा सकते हैं।   

 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.