Unlimited Captcha Typing Jobs Without Investment In Daily Payment - Online Typing Jobs Without Investment Daily Payment

Captcha Filling वर्क से दिन का ₹500💸🤑 कैसे  कमाए :


 तो दोस्तों आप को पता चल ही गया होगा कि आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्या बताने वाले हैं। 

आज के टाइम में हर कोई चाहता है कुछ पैसे कमाने के बारे में और वो यह भी जरूर सोचते हैं कि कोई ऐसा वर्क हो जिसको हम आसानी से कर सकें। 

मेरे राय से तो Captcha Filling जॉब उन  सभी के लिए है जो अपने खली समय को ख़राब न करके कुछ पॉकेट मनी निकलना  चाहते हैं। ज्यादातर इसमें स्टूडेंट्स होते हैं जिनको कुछ पॉकेट मनी की जरुरत होती है। 

पर उनको बेस्ट तरीके पता नहीं होते हैं। तो आप बिलकुल टेंशन न लें ये आर्टिकल उन लोगो के लिए ही खासकर बनाया गया है। 


Captcha Typing Work 



Captcha Typing Work क्या है ?

Captcha Typing में हमें टाइपिंग का काम दिया जाता है उनको टाइप करना होता है। इसमें जो काम होता है वो गूगल Translator का आपको Language Translation के पैसे मिलते हैं। अब आपके ख़ुफ़िया दीमाग में ये विचार तो जरूर से बनेगा कि ये तो काम हम गूगल से ट्रांसलेट और कॉपी कर के लिख सकते हैं। 

दोस्तों उनके पास पूरी बुक्स होती हैं जिन्हे आपको ट्रांसलेट करना होता है। उन कंपनियों के पास इतना  समय नहीं होता है कि वो उन्हें ट्रांसलेट करें। इसलिए वो काम देते हैं , और उसके पैसे देते हैं। 

Fake Captcha Filling Job 

आज के समय में Captcha Typing की लाखों वेबसाइट और अप्प्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमे से कई सारे अप्प्स और वेबसाइट फेक होती हैं जो आपका समय बर्वाद करती है और कुछ भी नहीं। इसलिए  आज के इस आर्टिकल में  रियल Captcha Filling Site के बारे में बताऊंगा जो आपको पैसे देंगी। 


Best Captcha Typing  Site जो आपको अच्छा पैसे देती हैं 

1. 2captcha 


ये साइट भी एक Captcha Typing वर्क देती है इनकी partnership काफी बड़ी companies से है।

ये साइट एक रियल Captcha वाली साइट है जो आपको Captcha का काम देती है और उसके बदले कुछ पैसे देती है। 

 इस साइट पर  Captcha टाइपिंग का काम करने के लये आपको इसमें ईमेल से sinup करना होता है उसके बाद आपका dasbourd खुलता है जिसमे आपके आप ऊपर की साइड Start Work पर क्लिक करना होता है। 

मैं आपको बता दूँ कि इसमें आपको 1000 Captcha को भरने पर 1dollar मिलता है। मुझे पता है आप ये सोच रहे होंगे इतना कम 

क्योंकिं Captcha Typing Job में काफी काम पैसे मिलते हैं। वो लोग भी एड्स के द्वारा से कमाते हैं। उसमे से कुछ हिंसा आपको प्रोवाइड करते हैं। 

2. Trascribeme Site 


Transcribe Site इसमें भी आपको टाइपिंग का काम देखने को मिलता है। ये साइट भी काफी अच्छी साइट है। इसके साथ भी कई बड़ी companies जुडी हैं जो आपको वर्क देती हैं। 

इसमें आपको ऑडियो दे दी जाती है उसे एक पेज पर टाइप करना है और भेज देना है जिसके बदले वो आपको पैसे देते हैं। 
 
शुरआत में आपको थोड़ा दिकत होगी। पर आप जब practice कर लेंगे तो आपको आसान लगने लगेगा। आपने  ये जरूर से सुना होगा अपने की (practice make man perfacte ). 

अब बात करते हैं की ये साइट आपको कितने पैसे देती है। तो इस साइट के हिसाब से हर एक घंटे का 20 डॉलर मिलते हैं। पर एक सरत जब आप एक इस काम को अच्छे से करने लगते हैं। 

Transcribe Site पर काम करने के लिए ये स्टेप follow करें - 

  • सबसे पहले आपको इस पर sinup करना है.
  • दूसरे step में आपको कई सारे example दिखाए जायेंगे। आपके काम से रिलेटेड 
  • फिर लास्ट में आपको एक  टेस्ट देना होगा जिसमे वो आपकी टाइपिंग स्पीड को चेक करते हैं। 
आपको ये सब करने के बाद कुछ समय तक इंतज़ार करना है और उसके बाद आपको रिप्लाई आ जायेगा। फिर जाकर आप इस साइट पर काम करने के लिए तैयार हो जायेंगे। 



आपने क्या सीखा -

 आज के इस  आर्टिकल के अंदर हमने देखा Best Captcha Typing Site बारे में। जिसमे मैंने आपको बार दो साइट्स ही  बताई है , बताने के लिए मैं आपको कई सारी ऐसी साइट्स बता देता लेकिन उनसे आपकी कुछ भी कमाई नहीं होती। 

मैं आपको जब बताता हूँ जब मैं उसको खुद प्रयोग करता हूँ दोस्तों मैं नहीं चाहता हूँ कि आपका समय ख़राब हो। 

अगर दोस्तों इस ये आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को और भी लोगो के साथ शेयर करें। ताकि वो भी जान सकें।

FAQ, S - Captcha Typing Work From Home || घर पर रहकर पैसे कमाने वाली बेस्ट sites. 

Q. क्या Captcha Typing करके पैसे कमा सकते हैं ?


Ans. इस Question का एक answer है कमा तो सकते हैं लेकिन कुछ पैसे सिर्फ पॉकेट मनी के लिए जो आपके छोटे - मोटे खर्चे पुरे कर सकते हैं। 

Q. Captcha Typing जॉब क्या मोबाइल से कर सकते हैं ?


Ans . हाँ आप लोग captcha typing को मोबाइल से भी कर सकते हैं। 

Q. क्या Captcha Filling में Real पैसे मिलते हैं ?


Ans. हाँ कह सकते हैं कुछ ऐसी साइट्स हैं जो आपको captcha fill करने का पैसा देती है। मैंने जो आपको ऊपर साइट्स के बारे में बताया है वो पैसे देती हैं। 

Q. क्या Captcha Filling Jobs फेक होती हैं ?


Ans. तो कह सकते है 100 में से 95 फेक ही होते हैं जिसमे आपको पैसे नहीं मिलते हैं मिलते भी है तो कभी बड़ा टास्क देते हैं जो आप पूरा नहीं कर पाते हैं। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.