Best Niche For Blogging With Low Competition - टॉप [10 ] बेस्ट Niche In Hindi

Top 10 Blogging Ideas in Hindi - टॉप [10 ] बेस्ट Niche In Hindi 


हेलो दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग में अभी नए है और आप ब्लॉग्गिंग को करना चाहते हैंआपके मोटिवेशन के लिए बता दूँ कि ऐसे कई Bloggers हैं जो महीने के लाखों कमाते हैं।  [2024 ] में तो आपको कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिनके बारे में पता होना चाहिए। वैसे तो बहुत से टॉपिक है लेकिन आज के समय में उन टॉपिक के ऊपर बहुत ज्यादा Competition  हो चूका है। 

जिसकी बजह से एक नया ब्लॉगर उन टॉपिक पर सफल नहीं हो सकता है। मैं आपको अपना बता रहा हूँ की मैं खुद पहले जब एक नया ब्लॉगर था तो मैं भी ऐसे ही टॉपिक पर काम कर रहा था जिन पर सफल नहीं हुआ। 

मैं आपको बता दूँ blogging एक शार्ट तरीका नहीं है जिससे आप पैसे कमा इसमें आपको कुछ समय देना  होता है। और आपको एक सही तरीका पता होना चाहिए जब जाकर आप इससे पैसे कमा सकते हैं। हर ब्लॉगर जो ब्लॉग्गिंग शुरू करता है। वो ब्लॉग्गिंग के जरिये से कुछ पैसे कमाने की सोचता है अगर आप जानना चाहते हैं ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल  पड़ें। 



 Best Niche For Blogging  📊  


[2024] में Blogging में असफल होने की बजह 


ऐसे कई ब्लॉगर है जो blogging में असफल हो जाते है और इसके पीछे का कारन ये हो सकता है की उसने एक अच्छी Micro Niche  पर काम नहीं किया या उसे कोई गाइड करने वाला नहीं था। साथ ही आज के समय में blogging में सफल न होने का मैन करण Seo  भी हो सकता है। 


अब बारी है जानने की [टॉप 10 Micro Niche In Hindi ] . तो चलो देखते है ऐसे कौन सी निचे हैं जिन पर काम करके आप जल्दी ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते हैं। 

Best Niche For Blogging With 📊  Low Competition 


1. Health Blog  Niche 

आज के  समय हर कोई healthy रहना चाहता है और उसके लिए वो  गूगल पर रोजाना सर्च करते रहते है। अपने Healthy डाइट और भी कई चीजे और साथ ही ज्यादातर लोग डॉक्टर के पास न जाकर गूगल पर उस  बीमारी का इलाज ढूंढ़ते हैं। 

दोस्तों मैं आपको बता दूँ ये निचे काफी ही अच्छी निचे है और आज के समय में इस निचे पर काम करके आप जल्द ही सफल हो सकते हैं। और adsense का approvel आसानी से ले सकते हैं। 

2. Food Blog  Niche 


अगर आप भी Food बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं और इसके जरिये से पैसे कामना चाहते है। तो मैं आपको बता दूँ , Food Niche एक ट्रेंडिंग निचे है जिसपर काम करके आप कम से कम समय में कामयाब हो सकते हैं। 

मुझे पता है की मेरे ऐसे कई  भाई लोग है जो Food बनाने का सौक नहीं रखते हैं लेकिन वो इस टॉपिक पर काम करना चाहते हैं। मैं आपके एक ही बात कहना चाहूंगा आपको कुछ समय इसे सीखने में देना चाहिए। 

जब आपको अच्छे अलग अलग प्रकार के ब्यंजन बनाने के बारे में पता लग जाये उसके बाद आप भी blogging को Food Blogging को शुरू कर  सकते हैं। 

3. Finance Blog  Niche


ये ब्लॉग नीच सभी निचे का बाप है ,F📈 Finance Blog Niche 📊 टॉप निचे है जिसपर काम करके आप काफी पैसे बना सकते हैं। इस निचे पर CPC ज्यादा मिलता है। और कम व्यू पर ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

Finace Word का क्या मतलब है ?


Finance का मतलब होता है पैसे का लेन देन। जैसे की हम पैसे इन्वेस्ट  करते है , लोन लेते हैं , Incurence कराते हैं , पैसे सेव करते हैं ये सब टॉपिक फाइनेंस के ही अंतर्गत आते हैं। 

Why Finance Niche ?

    • अच्छी Income का Scope 
    • काफी ज्यादा ट्रैफिक की जरुरत नहीं होती है , काम ट्रैफिक में ही काफी ज्यादा CPC मिलता है 
    • दूसरी निचे से काफी अच्छी है और आसान है। ऐसे लोगों के लिए जो ज्यादा लिखना नहीं चाहते हैं। 

4. Tech Blog Niche 

Tech Niche एक फेमस नीच है इस निचे में आप अच्छे पैसे कमा सकते हो , और आसानी से सक्सेस हो  सकते हो बस आपको थोड़ा दिमाग लगाना  है और Keyword Research करने हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि [Keyword Research कैसे करते हैं ?]. 

अगर आप भी blogging में एक बेस्ट ब्लॉगर बनाना चाहते हैं तो आपको अच्छे से Keyword Reserch करनी आनी चाहिए।  



ये नीच एक Long Term Blog Niche है जो आपको लम्बे समय तक पैसा बनाकर देने वाला है। इस नीच का भी CPC High होता है। 

आप सिर्फ adsense से ही नहीं बल्कि ऐसे और भी कई तरीके है जिससे पैसे कमा सकते हैं जैसे की एफिलिएट के द्वारा और ब्रांड का प्रमोशन करके। ऐसी कई कंपनी होती है जो अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराती हैं और उसके बदले प्रमोटर को पैसे देती हैं। 

5. Government Scheme Blogging Niche 


हमेशा से ही ब्लॉग्गिंग में ये निचे टॉप पर रहती है क्योंकि ये बात तो आपको  भी अच्छे से ही पता होगा कि रोजाना भारत सरकार के द्वारा कई सारी स्कीम निकलती है। 

और उनको जानने के लिए लोग गूगल पर सर्च करते हैं। मैं आपको बता दूँ इस तरह के टॉपिक पर लाखों में ट्रैफिक आता है। 

इसमें सक्सेस होने के लिए आपको ट्रेंडिंग सरकारी योजनाओं को देखना होगा और उनपर काम करना होगा। मुझे पता की आज के समय में लोग मेहनत करना नहीं चाहते हैं वो चाहते हैं बस बिना करे ही कामयाबी मिल जाये। लेकिन ऐसा नहीं है। 

6. News Blog Niche 

आज के समय में लोगो अखबारों से पड़ने की बजाये गूगल से पड़ना पसंद करते हैं। आज के टाइम में सारा  कुछ ऑनलाइन में आता जा रहा है। 

ऐसे ही News Niche भी एक ऐसी निचे है। लोग News को ऑनलइन पड़ना काफी पसंद करते हैं। ऐसी कई साडी साइट है जो डेली का News साइट से लाखों छापते है लेकिन एक नए ब्लॉगर को अगर 30 से 40 हजार महीने के बन जाते हैं तो काफी होते हैं। 

न्यूज़ नीच पर काम करना काफी आसान तो  नहीं लेकिन करने वाले के लिए मुश्किल भी नहीं होता है , इसे लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक को देखना होता है , रोजाना ऐसी कई सारी  घटना घटती रहती  हैं। जिन टॉपिक पर आप लिख सकते हैं। 


7. Home Decor Ideas Blog Niche

Home Decor एक टॉप ट्रेंडिंग Blog आईडिया है , इसपर मैंने खुद काफी सर्च की और जाना की इस टॉपिक पर भी काम सकते है। 

आज के समय में जब भी कोई अपना घर या  ऑफिस को बनता है तो वह गूगल पर जरूर से सर्च करता है अपने को डेकोरेट कैसे करें ? और इसमें उसे बहुत से तरीके मिलते हैं। इस टॉपिक में आप होम को डेकोरेट करने वाले सरे गैजेट के बारे में बता सकते हैं। 

तो मेरा यही कहना है कि अगर आप भी ब्लॉग्गिंग में काम करना चाहते हैं तो ये निचे भी एक बेस्ट नीच साबित होने वाली है। 

8. Astrology Blog Niche 

Astrology भी एक ट्रेंडिंग नीच है जिसपर आप काम कर सकते हैं आप अच्छे अच्छे ज्योतिष के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं। इस टॉपिक के बारे में लाखों की तादात में गूगल पर सर्च होता है। 

Astrology क़्या है ?


एस्ट्रोलॉजी में ज्योतिष विद्या से लोगो के   भविष्य के बारे में बताया जाता हैं। उनकी डेट ऑफ़ बर्थ के जरिये से और नाम के जरिये से। 

आज हमने क्या सीखा -


आज के इस आर्टिकल से हमने [Best Trending Topic Blogging Ideas] के बारे में सीखा और साथ में  कई Low Competition निचे टॉपिक देखे जिनके जरिये से 2024 में आसानी से ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकते। 

इसके साथ अगर आपको थोड़ा सा भी इस आर्टिकल से हेल्प मिली है तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेंबर के साथ जरूर से शेयर करें ताकि। वो भी इसे पड़ें और blogging में अच्छा कर सकें।  

FAQ, S - Best Niche For Blogging With Low Competition -टॉप [10 ] Blogging Niche In Hindi से जुड़े सवाल 

Q . ब्लॉगिंग में क्या लिखना चाहिए ?


Ans.  Blogging में आपको हमेशा ही उसे टॉपिक पर अच्छे से लिखना चाहिए जिस टॉपिक पर आपकी साइट है। जैसे अगर आपकी साइट Food वाले टॉपिक पर है और आप उसके अंदर हेल्थ के बारे में लिख रहे है तो ये गलत है। 

Q . Blogging कैसे सीख सकते हैं ?


Ans. आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे ब्लॉगर मिल जायेंगे जो ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे से बताते हैं। वहां जाकर आप सीख सकते हैं। 

Q. मुझे किस टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग को शुरू करना चाहिए जिससे जल्द से जल्द ब्लॉग्गिंग में सफल हो सकें ?


Ans.  आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ऐसी आठ टॉप ब्लॉग्गिंग निचे के बारे में बताया है जिन पर आप काम करके है आसानी से सफल हो सकते  हैं। 

Q. कौन सा ब्लॉग सबसे ज्यादा लाभदायक है ?


Ans. ये Question भी एक अच्छा है , ऐसे कई टॉपिक जिस पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं लेकिन एक ऐसा टॉपिक भी है जो काफी अच्छा है और Low Competition भी है आसानी के साथ ग्रो कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.