गांव में रहते हैं तो इन तरीको से कमा सकते हैं पैसे - गांव में पैसे कमाने के आसान तरीका



 अगर आप एक गावं के निवासी हैं और आप पैसे कमाने के बारे में सीख रहें हैं  तो सबसे पहले आपको यह पता      होना चाहिए कि  आप किस तरीके से पैसे कामना चाहते हैं। 

आज कई लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है तो आज कि  इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के बारे में बताने वाले हैं। आप इस दोनों तरीकों   तरीका चुन सकते हैं। 


      गावं में ऑनलाइन  पैसे कमाने के तरीके 

1. Reselling



रिसेल्लिंग की सहायता से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छी खासी Audience होनी चाहिए , यानि की इस काम के लिए आपके पास कोई न कोई blog, website या  Social Media account होना जरुरी है अगर आप Facebook, twitter, instagram या whatsapp
आदि पर एक्टिव रहते हैं। और आपके पास अच्छे खासे  followers हैं तो आप Reselling से पैसे कमा सकते हैं। 

Reselling से पैसे  कमाएं 

रेसेल्लिंग से पैसे कमाने के लिए आपको रेसलर बनना पड़ेगा। आपको किसी भी अच्छी Company को join करना है जुड़ने के बाद अपने Store में Product,s को Add करना हैं और उन Product का price change कीजिये। और उसे Social media में उसका  लिंक शेयर करना है जिसको भी बो प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो वो उस प्रोडक्ट को Purchase कर लेगा इससे आपने जिस्ता भी Margin उस  product पर लगाया है बो सीधा आपके अकाउंट में जुड़ जायेगा।  यह भी एक बहुत ही  तरीका  है  Online पैसे कमाने का।

2. Photo Reselling


अगर आप कभी  गूगल पर कोई फोटो सर्च करेंगे तो आपको Sutter Stock   का नाम जरूर दिखेगा। क्योंकि यह Photo Selling Website है जो Online photo बेचती है। लेकिन यही वेबसाइट नहीं है और  भी कई सारी वेबसाइट है जो ऑनलाइन फोटो बचती हैं। लेकिन सवाल यह है की इन वेबसाइट के पास Photo आती कहाँ से हैं। तो दरअसल कंपनियां ये Photo खरीदती हैं। 


Photo दो प्रकार के होते हैं। एक वास्तविक फोटो ,जो कैमरे से खींचे जाते हैं। दूसरे काल्पनिक Photo जो ,Photo Editing Tools की मदद से बनाये जाते हैं हालाँकि आप दोनों तरह की फोटोज बेचकर  सकते हैं। लेकिन काल्पनिक Photo में काफी समय लगता है क्योंकि इनमे सब्जेक्ट है   बनाया जाता है। इसलिए इस तरह के फोटो काफी महंगे बिकते हैं। क्योंकि इस तरह के फोटो हर को नहीं बना सकता। लेकिन बास्तबिक फोटो हर कोई खींच सकता है। आप अच्छी कमाई कर सकते हैं 

3. Logo Designing के जानकारी 

लोगो डिजाइनिंग  एक ऐसा प्रोफ़ेशन है , जो हमेशा डिमांड में रहता है। क्योंकि रोज नए Startups शुरू होते हैं। और बहुत से Organization, Website और Blog बनते हैं। जिन्हे  जरुरत पड़ती  रहती है , इसलिए आप भी लोगो बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।  इसके लिए आपको फोटो शॉप का Knowledge होना बहुत जरुरी है और आप अच्छे लोगो बनाना जानते हों। 

Logo design से पैसे कैसे कमाए 

सबसे पहले आप कुछ कंपनी के नाम सोचिये। और उनसे अच्छे ,यूनिक Trendy Logo Design कीजिये उसके बाद Fiverr, upwork, freelancer और Design Crowd जैसी किसी भी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाईए। और अपने लोगो उन पर Upload कीजिये। अगर आपके Logo लोगों को पसंद आएंगे तो वो आपको खुद संपर्क करेंगे। और आपको ऑर्डर देंगे। इस तरह आप घर पर बैठ कर Online earning कर सकते हैं 




1. सरकारी योजना से व्यापर शुरू  कर सकते हैं 

ऐसी कई सरकारी योजनाएं हैं जो आपको व्यवसाय शरू ककरने में मदद कर सकती। अगर आप थोड़ा सर्च करेंगे तो आपको सरकारी योजना योजना जरूर मिलेगी। जिसके जरिए आप अपना बिज़नेस  सकते हैं। 

500 रूपये से बिसनेस

दोस्तों कुछ ग्रामीण ब्यवसाये ऐसे हैं जिन्हे आप लोग 500 रूपये में सुरु कर सकते हैं और आप तीन से दस गुना ज्यादा कमा सकते हैं इनसे से अधिक व्यवसायों में घरेलु जरुरत होती है। 

हल्दी पाउडर का बिज़नेस कैसे करें। 

लगभग हर घर में हल्दी पाउडर का जरुरत पड़ता है और इसका जरुरत हर घर में  हमेशा रहेगा।  तो इसलिए आप इसका बिसनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। 

खाद और बीज का दुकान 

दोस्तों गावं में हर एक समय कुछ न कुछ फसल होता रहता है और आज कल बीए खाद के फसल अच्छे से नहीं उगती है। इसलिए खाद का जरूरत हमेशा पड़ता है आप इसकी दुकान खोल करके भी  पैसे कमा  हैं।

ढेकेदारी का बिज़नेस 

दोस्तों ये पैसे कमाने का तोड़ा सा अलग तरीका है अगर आप अपने इलाकों के आस पास की जानकारी रखते हैं कंही न कहीं किसी तरह का कार्य चलता है जिसे करने के लिए कुछ मजदूरों की जरुरत पड़ती है लईकिन इससे पहले उस काम की जानकारी लेनी पड़ेगी कि  वो क्या काम है और कितने मजदूरों की जरुरत पड़ेगी इत्यादि। 
इसके बाद आपको उस काम के मालिक के पास जाकर परमिसन लेनी होगी की मेरे पास  अच्छी टीम है और मई आपका यह काम कम समय में  पूरा कर सकता हूँ।  तो आप इस तरह ढेकेदार बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपका काम अच्छा रहता है तो एक समय बाद आपके काम के लिए ऑफर्स आने लगेंगे। 


गावं में बिल्डिंग मटेरियल का बिसनेस 

बिल्डिंग मटेरियल के बिसनेस को तो हम सभी जानते हैं ये कितना सक्सेस बिसनेस है और काफी लोग इससे बिसनेस से काफी पैसा कमा भी रहे हैं ये एक ऐसा बिसनेस है जो हर एक इलाके में चल जाता है। इस बिसनेस की एक बात और भी है अगर आप इसे बंद करते हैं तो आप इसे दूसरे ब्यापारी को   बेंच कर होने वाले घाटे से बच सकते हैं 

जब से प्रधान मंत्री अबास योजना आई है  तब से ग्रामीण  में आवास  बनाने का काम जारी है। 
आपको किसी भी गावं में बिल्डिंग  मटेरियल की दूकान देखने को नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप बिल्डिंग मटेरियल का काम शुरू करते हैं तो आपको शुरुआत में ही अच्छी कमाई होगी। 



 



Tags

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.