स्टूडेंट के लिए 5 ऐसे बेस्ट तरीके जिससे महीने के (10000 से 20000) कमा सकते हैं- Work From Home Jobs For Students (In 2024)

Work From Home Jobes For Students




Work From Home Jobs For Students

 

आज के समय में महगाई को देख कर हर कोई चाहता है घर पर रहकर पैसे कमाना । लेकिन साथ ही ऐसे बहुत से Students भी होते हैं जो अपनी पढ़ाई के  दौरान ही कुछ Online  Earning करना चाहते हैं पर उन छात्रों को सही तरीके नहीं पता होते हैं। 

अगर तरीके पता भी होते हैं तो उन तरीकों से वो  100 या 200 रूपए ही बना सकते हैं परन्तु आज की इस महगाई के समय में इतने पैसे का पता भी नहीं चलता। 

ऐसे कई गरीब छात्र होते हैं जो अपने कुछ समय को देकर पैसे कामना चाहते हैं। वो चाहते हैं की पढ़ाई के साथ -साथ मेरी पॉकेट मनी  बन जाये तो काम हो जाये। 

दोस्तों पैसा ही हर समय काम नहीं आता हमारी बहुत सी आदते भी काम आती हैं , लेकिन लगभग बहुत से कामों में पैसे का बहुत काम होता है। 

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो दोस्तों अपने कभी न कभी ऐसे अप्प्स को भी डाउनलोड किया होगा जो आपको कुछ भी पैसे नहीं देते हैं। जिससे आप लोग काफी दुखी होते होंगे। 

Work From Home Jobs For 12th Pass Students Without Investment


अगर आप आप ने 12th पास कर ली है और अब आप का भी चाहते हैं कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में तो ये आर्टिकल आप के लिए भी है। इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको ये जरूर पता चल जायेगा की हां ऐसे भी ऑनलाइन तरीके हैं जिससे हम पैसे कमा सकते हैं।    

छात्र घर बैठे बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 


आज के इस आर्टिकल में मैं आपको जो 5 पांच तरीके बताने वाला हूँ ,उनमे से कुछ तो साइट्स है और कुछ अप्प्स लेकिन वो अप्प्स आपको जरूर पैसे देंगे (Real  Money  Earning Apps In India ).

ये तरीके मैं आपको ऐसे ही नहीं बता रहा हूँ इन्हे पर्सनली में भी इस्तेमाल किया है। और पैसे कमाए हैं। तो चलिए अब जानते है वो पांच तरीके जिससे स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमा सकते हैं। 

स्टूडेंट के लिए 5 ऐसे बेस्ट तरीके जिससे महीने के (10000 से 20000) कमा सकते हैं

1. Gromo Apps  से पैसे कमाए 

Gromo Apps एक Real पैसे कामके देने वाला है ,  (Real Online Earning Apps In India ). इस एप्प से मैंने खुद में बहुत  पैसे कमाए हैं जब आपको बता रहा हूँ। 

इस एप्प्स पर आपको एफिलिएट करना होगा। मतलब आपको कई सरे saving account , credit card ,Loan , Demat Account और साथ में अभी एक नया ऑफर है अगर आप किसी के फोन में paytm Download करते हैं अपने लिंक के जरिये से तो उसके आपको 80 से 90 रूपए मिल जाते हैं। 

अब आपको लग रहा होगा ये कैसा काम है, इसमें तो हमें लोगों को बताना होगा। ये काम कैसे कर सकते हैं। 


अगर आपकी Social Media पर अच्छी फैन following है तो आप इस काम को आराम से कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे भी लोग होंगे जिनके पास शेयर करने के लिए ज्यादा लोग नहीं हैं। तो उन लोगों को थोड़ा सी मेहनत करने की जरुरत है। 


जिनके पास दोस्त नहीं हैं ,एफिलिएट लिंक को शेयर करने के लिए तो आप ज्यादा टेंशन न लें। आज के समय में कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिनके जरिये आप अपनी Gromo की अफिलिएट लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। 


मुझे पता है कि शुरुआत में सोशल मीडिया पर फैन folllowing बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब आप मेहनत करेंगे तो कुछ भी मुश्किल नहीं होगा। 

2. Freelancer बनकर पैसे कमाए 

( Freelancer Job Work From Home Without Investment ). ये तरीका सभी लोगों के लिए और पर हम तो स्टूडेंट के लिए बात कर रहे हैं , वैसे इसे हर कोई पैसे कमा सकता है।



मैं अगर अपनी बात बताऊँ तो ये तरीका मुझे तो बहुत ही बेस्ट लगता है। हाँ एक बात तो है इसपर काम करने के लिए आपके पास किसी भी फील्ड में स्किल होनी चाहिए। जैसे ,graphic designing ,video editing ,typing work ,data entery work या ऐसे और भी कई सरे काम आपको मिल जाते हैं।

जिनको आप कर सकते हैं ,अब आप सोच रहे होंगे की (हम कैसे इस काम को करे ?) . इसके लिए ऑनलाइन कई साइट उपलब्ध हैं। 

लेकिन जिन साइट्स पर मैं काम कर रहा हूँ वो fiverr और upwork हैं जो आपको freelance का काम provide कराती हैं।  

Freelancer कैसे काम करता है ?

Freelancing साइट user और क्लाइंट को जोड़ती है। वो क्लाइंट से वर्क लेके यूजर को देती है और थोड़ा सा पैसा अपने पास रख लेती है। और इससे तीनो का फायदा होता है यूजर का भी , साइट का भी और क्लाइंट का भी। 

3. Online टीचर बनकर पैसे कमाए

Best Teaching Apps In India


(ऑनलाइन टीचर कैसे बनें ?). ये तरीका एक स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है, और ऑनलाइन Totur बनकर भी आप अच्छे पैसे  कमा सकते हैं। 

आज के टाइम में ऐसे कई अप्प्स और वेबसाइट मौजूद हैं , जो आपको ऑनलाइन Tutoring का काम देती हैं। 

पढ़ाने के लिए बेस्ट Tutor Apps 

  • filo Tutor app

  • Dudar Tutor app 

तो सबसे पहले इन एप्प्स  पर काम करने के लिए आपको अकाउंट बनाना होता है और फिर बाद में टेस्ट देना  होता है। अगर आप उन टेस्ट में पास हो जाते है तो उसके बाद आप इन पर बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार हो  जाते हैं। 

इसके बाद आप  बच्चों को पढ़ाकर इसके जरिये से पैसे कमा सकते हैं , इन एप्प्स पर आपको प्रत्येक क्लास के  माध्यम से पैसे मिलते हैं जैसे अगर आप 6 से 10 तक के बच्चों का Question Solve करते हैं,  तो आपको 10 रूपए मिलते हैं। अगर 11 से 12  के बच्चे हैं  तो आपको 15 रूपए मिलते हैं ,हर एक Dout को Solve करने पर। 

वही पर अगर कॉलेज के बचे होते हैं तो आपको 40 से 50 रूपए मिल सकते हैं। Dudar tutor पर तो इतने ही पैसे मिलते हैं परन्तु जो filo tutor app है वो ज्यादा पैसा देता है। 

मैं आपको ये ऐसे ही नहीं बता रहा हूँ कि ये अच्छे अप्प्स हैं मैंने खुद इन एप्प्स पर काम किया है दोस्तों जब जाकर ,इनके बारे में बता रहा हूँ। निचे में Proof  के लिए Image भी लगा दूंगा। ताकि आपको विशवास हो जाये। 

4. Blogging से पैसे कमाए 

Blogging ये वर्ड तो अपने कभी न कभी सुना होगा , अगर आपको लिखने में मजा आता है। और आप किसी भी स्किल को अच्छे से जानते है ,और उसपर अच्छे से लिख सकते हैं तो blogging आपके लिए ही बना है। 

ब्लॉग्गिंग में पैसा तो बहुत है लेकिन उससे ज्यादा मेहनत भी करनी होती है क्योंकि जब भी कोई ब्लॉगर blogging की शुरआत करता है , तो उसे कई चीजों के बारे में नहीं पता होता है। 

जिससे वो ब्लॉग्गिंग की दुनिया में असफल हो जाता है। और फिर वो ये सोचता है कि ब्लॉग्गिंग मेरे लिए नहीं बनी है। दूसरी बात ब्लॉग्गिंग कोई एक या दो दिन का काम नहीं है जिसे करके आप पैसे कमा सकें। 

आपके मोटिवेशन के लिए बता दूँ , ब्लॉग्गिंग में पैसा पैसे की कमी नहीं है , बस कमी है तो अच्छे कंटेंट की। क्योंकि आज का हर ब्लॉगर कॉपी पेस्ट करके blogging में सफल होना चाहता है। 

लेकिन ये तरीका सबसे ख़राब है , जो आपको कभी भी ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं होने देगा। अगर कैसे भी करके आप सफल हो भी जाते हैं। तो आप लम्बे समय ता टिक नहीं पाओगे। 

इसीलिए आपको अपना खुद का कंटेंट लिखना है। और बेस्ट कीवर्ड रिसर्च करनी है। अगर आप भी blogging से पैसे कामना चाहते हैं इस पोस्ट को पड़ने के बाद निचे लिंक पर क्लिक करें जो आपको एक पोस्ट पर ले जायेगा जिसमे आपको (ब्लागिंग से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी होगी ). 

Read More :-

5. YouTube से पैसे कैसे कमाए 

आज के समय में सोशल मीडिया से तो हर कोई जुड़ा है , लेकिन सोशल मीडिया के अंदर सबसे बड़ा प्लेटफार्म जो है वो यूट्यूब है। 

YouTube Kya Hai ?

यूट्यूब एक प्लेटफार्म है जो आपको काफी साडी चीजों के बारे में जानकारी देता है। ये यूजर और वीडियो क्रिएटर के विच में काम करता है। 

इसमें आपको वीडियो के  माध्यम से फनी कंटेंट और जानकारी वाला कंटेंट मिलता है।


YouTube पैसे कैसे कमाता है ?

यूट्यूब क्रिएटर और advertiser को जोड़ता है। आपको पता होगा जब किसी चैनल का Monetize होता है , तो वो यूट्यूब का पार्टनर हो जाता है। उसके बाद वो यूट्यूब से पैसे कमा सकता है। आप जब वीडियो को बनाते है तो उसके ऊपर एड्स को दिखाया जाता है। 

जिस्सके बदले यूट्यूब की कमाई  होती है और उसमे से कुछ हिस्सा आपको देता है। तो इस तरह से यूट्यूब पैसे कमाता है और आपको देता है। 

दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब  से  पैसे कमाना चाहते है और आपको कुछ पर नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पड़ें निचे आपको लिंक दे रखा होगा उसपर क्लिक करके आप उस आर्टिकल पर पहुँच जायेंगे। 


Read More :-


आज हमने क्या सीखा -

आज की इस आर्टिकल में हमने 5 ऐसे बेहतरीन तरीके के बारे में देखा जो हमें सच में पैसे कमा कर देने वाले हैं। ये तरीके थोड़े से तो मुश्किल है लेकिन अगर आप सफल हो जाते हैं तो पैसा बहुत है। 

दोस्तों इस ब्लॉग साइट पर आपको ऐसे ही आइडियाज देखने को मिलेंगे अगर आपको मेरा ये पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगा है तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। 

Work From Home Jobs For Students - से जुड़े सवाल 

Q. बिना पैसे के  पैसे कैसे कमाए ?

Ans. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ये काफी अच्छा सवाल है , क्योंकि ऐसे कई से स्टूडेंस्ट होते हैं। जो पैसे नहीं दे  खर्च कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताये हैं उनमे किसी भी अप्प्स या या साइट पर पैसे देने नहीं है। बस आपको अच्छी मेहनत करनी है। 

Q. Students के लिए सबसे अच्छ तरीका कौन सा है ? पैसे कमाने के लिए 

Ans. ब्लॉगिंग, यूट्यूब या ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाना ये तीन सबसे बेस्ट तरीके होने वाले हैं एक पड़ने वाले छात्र के लिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.