Blog को लिखने के लिए टॉपिक कहाँ से लाए । (In Hindi )



दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते हो तो आपको इस बात का जरूर पता होगा कि अगर आप New blog  स्टार्ट करते हैं तो View लाने के लिए आपको हमेशा Trending Topic पर ही Blog  लिखना  चाहिए।  अगर आप New blog ओपन किए हैं तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने पर आपको अच्छा से अच्छा View मिल सकता है।  तो इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से  Blogging  के लिए Trending Topics पता कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि कैसे हम ट्रेंडिंग टॉपिक को पता कर सकते हैके दो प्रकार 





Blog को  बनाए के लिए पहले आपको एक Niche को पहचानना होगा जब आप अपनी Niche को पहचान लेंगे फिर आपको उसे पर अच्छे से KEYBORD RESEARCH करनी है जिससे आप पहला ब्लॉग लिखें तो वो Google पर रैंक करे.

Blogging किस Topic पर लिखें।


Blogging best टॉपिक वही है जिस पर आपको किसी की चीज के बारे में अच्छी जानकारी हो और आप अच्छी तरह से लिख सकें। 

Blogging niche ideas in hindi तरीके से Niche को जानते है तो आप  उस विषय पर आप आसानी से लिख पयोगे 

ब्लॉग विषय चुनते बकत आपको कई सारी  चीजों को decided करना होता है सबसे पहली और महत्वपूर्ण  चीज है। Interest और दूसरी है Knowledge आपको  जिस Niche टॉपिक पर Knowledge है आप उस पर ही Blog बनाये  ताकि आपको ज्यादा रिसर्च करना ना पड़े। 

 Blogging के लिए Best Topic Ideas


 1.political topic (राजनितिक विषय )


Plitical भी एक अच्छाी side हो सकती है अगर आप इस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहते है तो हमारा देश भी Republic देश हैऔर यहाँ भी अक्सर politics को लेकर बाद बिवाद होता रहता है और नई ख़बरें आती रहती है अगर आप इस विषय पर लिखेंगे तो आप अच्छा खासा ट्रैफिक Gain कर सकते हैं 

2. पैसे  कैसे कामनें  Topic (पैसे कैसे कमाए )


How To Make Money Online . आज अक्सर लोग चाहते है की बो घर बठै पैसे कैसे कामये इस टॉपिक पर भी बहुत सारे रिसर्च  होते हैं अगर आप चाहे तो आप इस टॉपिक पर भी Blog लिख सकते हैं। 


 3. Gaming Topic (गेमिंग टॉपिक )


  आप Gaming पर लिखकर भी आसानी से  Blog पर Traffic Gainकर सकते हैं आपको जो Exciting games लगते हैं आप उस गेम पर आर्टिकल लिख सकते हैं। Game को लेकर हमारे देश में बहुत से लोग हैं जिनको गेम के आर्टिकल पड़ना अच्छा लता है बो आपके आर्टिकल को पड़ेंगे। जिससे Blog पर आप Traffic Gain कर सकते हैं अगर आप अपने Blog पर  gaming से जुड़ा आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आप इस पर लिख सकते हैं। 

4. Education Topic


दोस्तों आप लोगों को ये पता होगा कि पड़े एक ऐसी चीज है जो कभी भी ख़तम नहीं होगी। ये भी टॉपिक Blogging के लिए काफी अच्छा रहेगा आप लोग इसमें फॉर्म भरने से लेकर Result, Admit Card, जैसी कई जानकारी दे सकते हैं। जिनको लोग गूगल बच्चे बहुत ज्यादा सर्च करते रहते हैं। 

5. Health Niche


हम सब को पता ही है हमारे शरीर की हमारे शरीर में होने बलि बीमारी काफी ख़त्म नहीं होसकती और ये बढ़ती ही जाती हैं।  तो मेरा यह काने का मतलब है कि  Health से जुडी ऐसी कई जानकारी हैं जिसकी जरुरत बहुत से लोगों को हमेशा पड़ती है तो वो लोग उसके बारे  इंटरनेट से सर्च करके देखते हैं तो आप इस टॉपिक पर भी अपना आर्टिकल सकते हैं। आपके लिए ये टॉपिक सही हो सकता है। 

6. Digital Marketing  


अगर आप लोगो को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप इस टॉपिक पर भी ब्लॉग लिख सकते हैं आज कल हर कोई अपने बिज़नेस को Online लाना चाहता है पर इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग की knowledge होनी बहुत ही जरुरी है इसलिए लोग जो है गूगल पर इसके बारे में सर्च करते है और इसके आलावा जो लोग ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है वो भी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सर्च करते हैं। इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा कि ये टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का आप के पास एक अच्छा मौका है। 

7 . Online Trading 


भारत के बहुत सारे युवा ऑनलाइन ट्रेडिंग की तरफ ही आकर्षित हो रहे है, क्योकि आज कल ट्रेडिंग करना बहुत आसान सा हो गया है। आपको मैं बतादूँ की हिंदी भाषा में ब्लॉग बनाना वर्तमान समय में एक फायदे  का सौदा है।  आप निचे दिए विषयो पर ट्रेडिंग ब्लॉग कवर कर सकते हैं। 

  •   बेस्ट ट्रेडिंग अप्प 
  • क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग किस तरह करें 
  • शेयर बाजार पर ट्रेडिंग कैसे करें 
  • ट्रेडिंग के रिव्यु 

8.  नौकरी (Job Portal )


नौकरी एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में हमेशा ही सर्च किया जाता है और इस को भविष्य में भी सर्च किया जायेगा आप एक जॉब से जुडी हुई वेबसाइट बना सकते है और इस वेबसाइट पर आप प्राइवेट और सरकारी नौकरी से जुडी जानकारी को दे सकते है लोग इस टॉपिक पर बहुत ज्यादा सर्च करते है इस टॉपिक पर पैसे तो बहुत हैं लेकिन आपको इसमें मेहनत करने की जरुरत है तभी आप इसमें सक्सेस्फुल हो सकते है। 

9. News 


न्यूज़ एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है दोस्तों इस टॉपिक पर रोजाना बहुत सर्च  होता है क्योकि लोगो को अपने आसपास के जगह के बारे में जानना होता है आप लोग इस टॉपिक पर ब्लॉग को लिख कर लोगो को सही जानकारी देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है 

दोस्तों इस टॉपिक पर भी आप लोगो को काफी मेहनत करनी होगी। पहले तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आएगा लेकिन जब आप लोगो को अच्छी जानकारी देते जायेंगे तो धीरे -धीरे  आपके अच्छे खासे View  हो जायेंगे और फिर आपकी बहुत ही अच्छी earning होने लगेगी। 


10. सरकारी योजना 


सरकार समय -समय पर अनेक साड़ी योजनाए निकलती रहती है इस टॉपिक के बारे में लोग रोजाना काफी तादात में लोग गूगल पर सर्च करते हैं. अगर आप सरकारी योजना से जुडी वेबसाइट को बनाते हैं तो आपकी साइट पर बहुत ही ज्यादा तादात में ट्रैफिक आएगा जिससे आप लोगो की काफी अच्छी कमाई होगी। आप लोग सर्कार द्वारा निकली जाने वाली हर योजना को अपने ब्लॉग पर लिख सकते है। 

  
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.