Blog पर Visitor को लुभाने के लिए एक प्रभाशाली डिसाइन भी काम करता है। इसलिए इस बात को जानते हुए अपने user को built in Template Editor उपलब्ध कराता है। जिसकी सहायता से किसी भी Blogger Template/Theme को Edit किया जा सकता है।
Blogger template Edit karane का आसान तरीका
blogger में theme Edit करने के लिए दो तरीके होते हैं जिनकी सहायता से हम Blogger
- HTML Edit करना
- CSS Edit करना
1 . Blogger Template की HTML Edit करना
Step:#1
Blogger.com पर जाकर आपको google account से login करना है। login करने के लिए आप अपनी GMAIL ID और POSSWORD का प्रयोग करें।
Step:#2
blogger पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा। यहाँ से आप Blog List से down arrow की सहायता से अपना ब्लॉग सलेक्ट करें। मतलब अगर आप के पास एक से ज्यादा ब्लॉग हैं तो आप इस स्टेप का प्रोग करें अयथा इस स्टेप को झोड़ दें
Step:#3
अब आपके सामने Blog Specific Dashboard open होगा अब आपको बाईं तरफ एक Theme का option दिखेगा उस Theme के option पर क्लिक कीजिए
Step:#4
ऐसा करने पर आपके सामने Blogger theme खुल जाएगी। और आपको आपके सामने वर्तमान में install theme दिखाई देगी आपको एक ऑप्शन दिखेगा Customize का आपको इस पर क्लिक करके Edit HTML वाले option पर क्लिक करना है।
Step:#5
अब आपके सामने blogger html open होगा और इसमें .xml file भी खुली हुई होगी अब आप जो भी बदलाव करना चाहते है उसका कोड यहाँ लिख सकते है और थीम को सेव कर सकते है।

Blogger HTML Edit की पूरी जानकारी

Blogger Template को Edit करने के लिए हमें HTML की भी जानकारी होनी चाहिए तभी थीम को सही प्रकार से डिजाइन किया जा सकता है इसलिए नीचे हम HTML Editor में मौजूद सभी टूल के नाम और उनके उपयोग कि जानकारी दे रहे हैं।
1. Save theme: इस बटन से theme edit करने के बाद बदलाव को Save किया जाता है। अगर आप Save करेंगे तो आपके द्वारा किये गए सभी बदलाव Apply नहीं होंगे। आपको theme में edit करने के बाद आपको save करना जरुरी है।
2 . Jump to widget: इस टूल आप theme पर पहुंच सकते है आप जिस Particular Widget को edit करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करना है आप सीधे Widget Code
3.Edit theme: इस टूल द्वारा वापस Edit mode पर आते हैं।
4 . Revert widget theme to default: इस टूल द्वारा particular widget का default code वापस लाने के लिए किया जाता है।
5 . Theme xml File: यह थीम फाइल होती है।
6 . Revert change: आपने थीम में जो बदलाव किये है उन्हें मिटने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है।
2. Blogger Template की CSS Edit करना
Blogger Template की CSS Edit करने के लिए blogger theme designer tool का उपयोग करना पड़ता जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
Step#1
Theme Designer Tool को खोलने के लिए आपको Customize पर क्लिक करना है।
Step#2
ऐसा करने पर आपके सामने Theme Designer open हो जायेगा जिसके द्वारा आप अपनी CSS File Edit कर सकते हैं। और इसे अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं यदि आपको theme designer tool के बारे में जानकारी नहीं है तो आप नीचे जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Blogger theme Designer Tool की पूरी जानकारी
Blogger अपने सभी यूजर्स को buil theme designer tool उपलब्थ करवाता है। जिसकी सहायता से कोई भी अपने ब्लॉग design बना सकता है मगर इसके लिए Theme Designer में उपलब्थ टूल के नाम और उनके प्रयोग के बारे में बेसिक जानकारी होना जरुरी है। इसके बारे में आप नीचे देख सकते हैं
1.Back to blogger :इस बटन द्वारा वापस ब्लॉगर Dashboard पर जाया जाता हैं ।
2 . Themes: इस टूल के द्वारा Blogger Theme पर है और जिस थीम को Customize करना है उसे सलेक्ट हैं।
3 . Background: इस टूल द्वारा आप theme background कर Customize सकते हैं।
4. View Blog: आपके द्वारा जो वदलाव किया गया है आप उसे View button द्वारा देख सकते हैं।
5. Apply to blog: आपने जो changes किये है यदि उन्हें Blogger Theme पर apply करना चाहते है तो Apply To Blog Button द्वारा ये काम कर सकते हैं। इस टूल में अन्य टूल भी उपलब्थ होते है जिनके द्वारा Theme Customize करना और भी आसान हो जाता है।
6. Return Customizations:अपने जो भी Customize theme में किये हैं। यदि अआप उन्हें Apply नहीं करना चाहते हैं और पुरानी थीम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सभी बदलाव को हटाने के लिए Customize Button द्वारा डिलीट कर सकते हैं।
7.Help:यदि आप Blogger के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस बटन के द्वारा मदद ले सकते हैं।
8.Adjust widths: इस टूल द्वारा आप अपने Content Page और Sidebar की चौड़ाई यानि With को Edit कर सकते हैं।
9. Advanced: इस टूल में कई अन्य टूल भी उपलब्थ होते हैं जिनके द्वारा Theme Customize करना और भी आसान हो जाता है।