फ्री ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Best Earning App For Student In India


ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं यह टॉपिक Google पर सबसे ज्यादा Search किया जाता है आपने भी कई बार Search किया होगा ,क्या सच में ऑनलाइन पैसे कमा  हैं।  घर बैठे तो मैं आपको बता दूँ की आप बिलकुल घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और आज के समय  ऑनलाइन पैसे कमा भी रहे हैं क्यों आज कल सारा काम Online ही  होता है। 

अगर जब भी हम कोई Google पर search करते हैं की "Online paise kaise kamaye" तो हमें कई रिजल्ट दिखाई देते हैं। जिसमे से बहुत ऐसे बहुत से आर्टिकल होते हैं। जो हमें रातों-रात अमीर बनाने कई  उपाए बताते  हैं।  

अगर ऐसा होता तो आर्टिकल आपको कभी देखने को नहीं मिलता क्योंकि वो इंसान तो लखपति या करोड़पति हो जाता तो उसे वह आर्टिकल लिखने की क्या जरुरत पड़ी। 

इस तरह के  आर्टिकल पड़ने के बाद हमें निराशा  का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उनके बताये तरीकों से हमारा समय ख़राब हो जाता  है। इसलिए हम आपको Internet की दुनिया में Online Paise कमाने से पहले ही बता दें कि Internet पर ऐसा कोई तरीका नहीं है जो आपको  रातों रात अमीर दे।

क्योंकि बिना मेहनत के शरीर से पसीना भी नहीं निकला हैं। इस  दुनिया में बिना मेहनत के कुछ नहीं है अगर आप बिना मेहनत किये पैसे कमाने बाकी बात पर विश्वास करते हैं तो ये आपकी  गलती है। परन्तु अगर आप मेहनत  लगन से काम करते हैं तो आप online पैसे कमा सकते हैं। 

इसलिए आज का यह Post  लिखने का मेरा  यह उद्देश्य है की जो लोग सच में ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हैं, हम उन लोगों को ऐसे उपाए बताएं जिस पर चलकर वो Online पैसे कमा सकें। 


 घर बैठे Online पैसे  कमाएं ऐसे 4  तरीके 

  •  Blogging
  • Youtube
  • Affiliate Marketing
  • Ebook Sell

             

 1. Blogging से पैसे कैसे कमाएं 




सबसे पहले हम आपको बता दें कि  Blogging क्या है। अगर आप हमारा post पड़ रहे है तो एक यह भी Blogging है जिसमे आप लोगों के साथ ऐसी Nowledge Shareक करते हैं जो लोग जानना चाहते हैं, और वह उनके लिए Helpful हो Simple शब्दों में इसी को Blogging कहते हैं 

अब आपके मन में सबल आता है की हमने blogging  सुरु तो कर ली लेकिन इससे पैसे कैसे कमाएं। हम बातादें की की जब Company अपना नया  product लांच करती तो सबसे पहले  उसका Advertisement करती है और आज के समय में popular advertisement google adword है। 

Google अपने Advertisement वहीँ दिखता है जहाँ लोग विजिट करते हैं अगर आप Blogging करते हैं और आपके Blog पर लोग Visit करते हैं , आपके लिखे पोस्ट को लोग पड़ते हैं। तो आप अपने Blog को google adsense से connect करके। अपने Blog पर Advertisement लगा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। 


2.Youtube से पैसे कैसे कमाए 


जब से INDIA में Internet सस्ता हुआ है खासकर Reliance jio के आने के बाद हर कोई youtube पर Video देखना पसंद करता है आप भी हर रोज कोई न कोई Video देखने के लिए youtube का इस्तेमाल करते हैं क्या आपने  कभी सोचा है कि लोग Youtube पर Video क्यों बनाते हैं। 

आप सोच रहें होंगे कि  Famous होने के लिए और entertainment करने के लिए परन्तु ये सच।  काम लोग हैं जो इसलिए Video बनाते हैं क्योंकि हर कोई youtube पर video पैसे कमाने के लिए बनाते हैं। ताकि Online पैसे कमाने के साथ popular भी हो सके। 

अब बात आती है कि  Youtube से  पैसे कैसे कमाए जाते हैं। Youtube पर भी आप Google adsense से ही पैसे कमाते हैं। जब लोग आपकी Video पसंद करते हैं जिससे आपको वीव मिलते हैं। जब आपका Channel Monetize हो जाता है तो आपको अपने चैनल को Adsense से Connect करना होता है। Adsense से Connect होने के बाद आपकी Earning चालू हो जाती है। 

3. Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं  



Affiliate marketing से आप बहुत ज्यादा Paise कमा सकते हैं अगर आप किसी Product और Services को बेचने का हुनर है तो आप Affiliate Marketing में blogging और youtube  से ज्यादा    पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले हम आपको इसके बारे में थोड़ा बता दें कि affiliate marketing क्या है

आप सब जानते है की आज के समय में लोग online shopping करना पसंद करते हैं चाहें फिर कोई छोटी चीज खरीदनी हो या फिर कोई बड़ा सामान online खरीदना पसंद  हैं। और online हमें Product सस्ते भी मिल जाते है बहुत सारी company जो ऑनलाइन सामान बेचती हैं। जैसे amazon, flipkart, snapdeal, ebay, etc.

जो Company online सामान बेचती हैं उन सभी के affiliate program होते हैं।  जैसे जब कोई saleman किसी store सामान बेचता है तो उसे Commission मिलता है उसी प्रकार आप जब भी कोई Company का affiliate Program join करता  है तो उसको उस website के हर product को बेचने का  commission दिया जाता है। 

किसी भी Company के affiliate program को आप free में join कर सकते हैं। इसमें आप जिस भी Product  को बेचना चाहते हैं उसका लिंक आपको दिया जाता है। जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीदता है तो उसका आपको Commission मिलता है। जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

4 . Ebook से Online पैसे  कैसे कमाएं 


जैसा कि हमने आपको बताया की आज हर कोई internet का इस्तेमाल करता है  इंटरनेट के जरिये बहुत सारी चीजें सीखी जाती हैं Internet से कुछ भी सिखने के लिए हम या तो google का इस्तेमाल करते हैं या तो Youtube का इस्तेमाल करते हैं। 

और इसके बाद कोई option बचता है तो वो है ebook जिसे हम  electronic book कहते हैं आज के ज़माने में हर कोई अपना सबसे ज्यादा समय अपने फोन के साथ बीतता है। इसलिए लोग अपनी पढ़ाई भी online मोबाइल के जरिये करना पसंद करते है। 

इसके लिए लोग ebook खरीदते हैं ताकि अपने मोबाइल से भी पढ़ाई कर सकें। इसलिए आप भी ebook बनाकर Online कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी एक Topic पर अच्छा ज्ञान होना बहुत जरुरी है ताकि आप इस Topic पर एक ebook लिख सकें। 

Ebook लिखने के बाद आप उसे online sale कर सकते हैं। यह भी एक  तरीका है ,पैसे कमाने का अगर आपको किसी भी Topic पर deeply knowledge हो तो आप  ebook sale करके एक अच्छी earning कर  सकते हैं। 
  
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.